मायावती, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव से भी उठायी गईं थीं मांग24 सालों से उठ रहीं तहसील निर्माण की माँग, लेकिन नहीं मिली सफलता
भदोही, 22 जून (Udaipur Kiran) । तहसील निर्माण संघर्ष समिति के संरक्षक अशोक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरियावां को तहसील बनाने की मांग किया है। उन्होंने रविवार को निर्माण समिति की बैठक में कहा कि 24 साल का संघर्ष पूरा नहीं हो पाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 23 जून सोमवार के दौरे के मद्देनजर भदोही जनपद के खरगपुर बाजार में रविवार को तहसील निर्माण संघर्ष समिति सुरियावां की एक आवश्यक बैठक समिति के संरक्षक अशोक सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में हुई। उन्होंने कहा कि तहसील संघर्ष समिति सुरियावां गांधीवादी विचारधारा से 24 वर्षों से तहसील बनाने की मांग करती रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को भदोही के मेढी मैदान पर आयोजित सभा में ज्ञापन दिया गया था। इसके पश्चात पूर्व एवं दिवंगत मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
तहसील निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव दादा ने कहा कि यहां तक की वर्तमान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक को भदोही जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। तहसील संघर्ष समिति और नागरिकों द्वारा कई बार चक्का जाम एवं प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सुरियावां, अभोली विकासखंड प्रयागराज व जौनपुर की सीमा तक है जिसकी भदोही तहसील से की दूरी 40 किलोमीटर है। इसके पूर्व तत्कालीन जिला अधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से तहसील निर्माण संघर्ष समिति को अवगत कराया गया था कि राजस्व परिषद लखनऊ को तहसील बनाने के शासन भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल
You may also like
अब सस्ती बाइक के साथ एंट्री करेगी हार्ले-डेविडसन, कीमत करीब ₹5 लाख!
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानीˈ से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग
Delhi NCR Night Life NCR कीˈ इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
छोरियाँ चली गाँव: ज़ी टीवी का नया रियलिटी शो आज रात प्रीमियर
मां का मुस्लिम बॉयफ्रेंड बेटी कोˈ दलित लड़के से प्यार… रोड़ा बना पिता तो कर बैठी ये खौफनाक हरकत