नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को निर्यातकों के एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार इस चुनौतीपूर्ण समय में उनके साथ मजबूती से खड़ी है और उनकी चिंताओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उच्च अमेरिकी टैरिफ के बीच उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) ने जारी एक बयान में कहा कि यह आश्वासन फियो के अध्यक्ष एस. सी. रल्हन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को दिया गया। एस सी रल्हन के नेतृत्व में फियो के एक प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री सीतारमण से नई दिल्ली में मुलाकात की और हाल ही में अमेरिकी टैरिफ में की गई वृद्धि के कारण भारतीय निर्यातकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
फियो के अध्यक्ष एस. सी. रल्हन ने वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान बाजार पहुंच, प्रतिस्पर्धा और रोजगार पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर जोर दिया और निर्यातक समुदाय की सहायता के लिए त्वरित नीतिगत उपाय करने का आग्रह किया।
वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार इन निर्यातकों के साथ मजबूती से खड़ी है और व्यापारिक हितों की रक्षा और श्रमिकों की आजीविका की रक्षा के लिए व्यापक समर्थन का वचन देती है। रल्हन ने कहा कि मंत्री का आश्वासन निर्यातकों के लिए आत्मविश्वास का एक बड़ा स्रोत है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि फियो बाजारों में विविधता लाने और भारत की वैश्विक व्यापार स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करेगा।
सीतारमण से मुलाकात के दौरान फियो के अध्यक्ष एस. सी. रल्हन, उपाध्यक्ष रविकांत कपूर, फियो के महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ अजय सहाय, फरीदा समूह के निदेशक इसरार अहमद और भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) के अध्यक्ष पंकज चड्ढा शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम`
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी`
आमिर खान की नई प्रेमिका: क्या तीसरी शादी की तैयारी है?
अंडा चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी`
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं`