 
 
बिलासपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में हुए बीते मंगलवार को हुए गोलीकांड का मुख्य सरगना आरोपित विश्वजीत अनन्त सहित कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है. नितेश सिंह और उसके परिवार से आरोपित विश्वजीत अनंत के बीच लंबे समय से जमीन और वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था.मस्तुरी क्षेत्र में जमीन के क्रय विक्रय, अतिक्रमण करने तथा राजनीतिक वर्चस्व कायम करने को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसके पूर्व दोनों पक्षो द्वारा एक दुसरे के खिलाफ मस्तुरी और सिविल लाईन थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया जा चूका है.
वरिष्ठ Superintendent of Police रजनेश सिंह ने आज मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से जमीन और वर्चस्व को लेकर विवाद और रंजिश के चलते नितेश सिंह एवं उसके परिजनों और साथियों को जान से मारने की नीयत से आरोपित विश्वजीत अनन्त, अपने भाई तथा अन्य आरोपितों के साथ मिलकर षडयंत्र किया.उसको मालूम था कि नितेश सिंह रोज शाम को मस्तुरी जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अपने साथियों के साथ बैठता है. इसकी रेकी की गई तथा 25 अक्टूबर 2025 को भी मारने का योजना बनाई थी , जो किसी कारण सफल नही हो पाया. इसके बाद 28 अक्टूबर 2025 को शाम 6 बजे आरोपितों ने 2 मोटर सायकल में आकर घटना स्थल मेन रोड मस्तुरी में नितेश सिंह व उनके साथियों के उपर फायर आम्र्स से लगातार फायर किये. जिससे मौके पर उपस्थित नितेश सिंह के साथी राजू सिंह व चन्द्रभान सिंह को गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि पूर्व में हुए विवाद में रंजिश रखे तारकेश्वर पाटले ने आरोपित विश्वजीत को एक लाख रुपये नगद दिया है. जिसे विश्वजीत अनन्त ने आरोपितों में वितरित किया है, इसकी तस्दीक की जा रही है. वरिष्ठ Superintendent of Police रजनेश सिंह ने इस मामले में बताया कि प्रकरण में अन्य आरोपित शामिल हो सकते है . सभी की भूमिका के संबंध में विवेचना की जा रही है तथा सभी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. आरोपितों के खिलाफ थाना मस्तूरी, बिलासपुर (छ.ग.) में अपराध क्र 736/25 धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया है.
इस घटनाक्रम में आरोपित विश्वजीत अनंत पिता स्व बलराम अनंत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.), अरमान उर्फ बलमजीत अनंत पिता स्व. बलराम अनंत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) ,चाहत उर्फ विक्रमजीत स्व बलराम अनंत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) , मोहम्मद मुस्तिकीम उर्फ नफीस पिता मोहम्मद मुख्तार उम्र 29 साल निवासी ग्राम Indian नगर वार्ड नंबर 24 एल.ए.गली तैयबा चैक, मस्जिद के सामने थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छ.ग.) तथा मोहम्मद मतीन उर्फ मोन्टु पिता मोहम्मद मुख्तार उम्र 22 साल निवासी अटल आवास कोनी थाना कोनी जिला बिलाासपुर (छ.ग.) और विधि से संर्घषरत किशोर शामिल रहे हैं .सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो देशी पिस्टल , एक देशी कट्टा ,पांच मैगजीन , चार जिंदा कारतुस 04 नग, फायर आम्र्स से चला हुआ कुल 13 खाली खोखा (कारतूस) तथा फायर आम्र्स से चला हुआ दस बुलेट 10 नग और पांच मोबाईल फोन जब्त किये गए हैं .
(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi
You may also like
 - गहरे संकट में एयर इंडिया! टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस से मांगे ₹10,000 करोड़
 - एम्बुलेंस, पुलिस, श्मशान घाट...हर जगह मांगी गई रिश्वत, रिटायर्ड अधिकारी ने बेटी की मौत के बाद सुनाया करप्शन का झकझोर देने वाला किस्सा
 - श्याम खाटू बाबा के जन्मदिन से पहले भक्तों को हंसराज रघुवंशी ने दिया तोहफा, रिलीज किया भक्ति गीत
 - ये आदमी इस संसार से काफी ऊपर उठ चुका है, तपस्या करने की जगह आप भी देखिए
 - 10,000 VIP नंबरों का फर्जी खेल, परिवहन विभाग में 600 करोड़ का 'जैकपॉट' घोटाला, अब ईडी की एंट्री




