चेन्नई, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में गुरुवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को दूसरी बार टाई ब्रेकर में हराया. एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 59वें मैच में निर्धारित समय तक स्कोर 29-29 से बराबर रहा. इसके बाद टाई ब्रेकर में पुनेरी ने 6-4 से जीत दर्ज की.
यह पुनेरी की 11 मैचों में आठवीं जीत रही, जिससे वह 46 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई. वहीं, बेंगलुरु बुल्स को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा. खास बात यह रही कि बुल्स को इस सीजन में तीसरी बार टाई ब्रेकर में शिकस्त मिली.
पुनेरी की ओर से आदित्य ने 7 अंक बटोरे, जबकि Captain पंकज मोहिते, गुरदीप और गौरव खत्री ने 4-4 अंक अपने नाम किए. उधर, बेंगलुरु के लिए आशीष मलिक और अलीरैजा मीरजैन ने 6-6 अंक जुटाए.
मुकाबले में पुनेरी ने शानदार शुरुआत करते हुए आठवें मिनट तक बुल्स को ऑलआउट कर 10-5 की बढ़त बना ली और हाफ टाइम तक 17-13 से आगे रही. दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने जोरदार वापसी करते हुए 38वें मिनट में 28-25 की लीड भी हासिल कर ली. अंतिम मिनट में पुनेरी ने वापसी कर स्कोर 29-29 पर ला दिया.
टाई ब्रेकर में पुनेरी पलटन ने दबदबा दिखाते हुए 6-4 से जीत दर्ज की और इस सीजन में बेंगलुरु बुल्स पर अपनी दूसरी सुपर रोमांचक जीत हासिल की.
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Haridward :गायत्री विद्यापीठ के 33 स्काउट-गाइड्स राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित
केंद्र ने टेक्सटाइल के लिए पीएलआई आवेदन का बढ़ाया समय, 31 दिसंबर हुई अब अंतिम तिथि
सोहा अली खान : कॉर्पोरेट जॉब से बड़ी स्क्रीन तक का सफर, ऐसे बनाई बॉलीवुड में अपनी पहचान
सीएम योगी ने चॉकलेट देकर बच्चों पर लुटाया प्यार, बोले-खूब पढ़ना, खूब आगे बढ़ना
एक बार इस पेड़ की जड़ को` टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका