भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय होंगे शामिल
भोपाल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के प्रभावी क्रियान्वयन लेकर भोपाल संभाग की संभागीय कार्यशाला आज (शुक्रवार को) होगी. कार्यशाला का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार करेंगे. यह कार्यशाला सरोजिनी नायडू, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी (नूतन) महाविद्यालय, भोपाल में होगी. कार्यशाला सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. आयुक्त उच्च शिक्षा प्रबल सिपाहा भी उपस्थित रहेंगे. इसमें भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय शामिल होंगे.
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी धीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि कार्यशाला में भोपाल संभाग के 63 महाविद्यालयों के प्राचार्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी, स्वयं पोर्टल एवं अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के नोडल अधिकारी तथा भोपाल शहर के शासकीय महाविद्यालय के प्रत्येक कक्षा के शिक्षा मित्र बालक-बालिका सहित करीब 350 लोग शामिल होंगे.
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतिकरण, जिज्ञासाओं के समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही एईडीपी एवं कृषि पाठ्यक्रम तथा एआई सर्टिफिकेट कोर्स सहित स्वयं पोर्टल, अपार आईडी के बारे में चर्चा की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
Post Office Scheme – पोस्ट इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा मोटा ब्याज
India vs Australia One Day Series- भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम में सबसे ज्यादा किस बल्लेबाज ने मारे हैं सिक्स, आइए जानते हैं
जबलपुर : पिकअप वाहन आया 11 केवी हाईटेंशन की चपेट में, चालक की मौत, 7 घायल
गुजरात मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, हर्ष संघवी बने उप मुख्यमंत्री
उन्नाव में दर्जनों गांवों की बदलेगी किस्मत, 21 करोड़ से 10 KM लंबी जर्जर सड़क बनेगी चकाचक