नालंदा,बिहारशरीफ 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । नालंदा जिला मुख्यालय स्थित संचालित राजकीय पशु चिकित्सालय का सोमवार को डॉ रमेश कुमार जिला पशुपालन पदाधिकारी नालंदा बिहारशरीफ ने औचक निरीक्षण किया। इस पशु चिकित्सालय में 24×7 पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई है, जिसके अंतर्गत प्रातः 8:30 से अपराह्न 2:30 बजे तक वाह्य रोगी चिकित्सा और अपराह्न 2:30 बजे से पूर्वाह्न 8:30 बजे तक आपातकालीन पशु चिकित्सा सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस 24×7 पशु चिकित्सा सेवा के लिए एक पशु शल्य चिकित्सक एवं दो पशु चिकित्सक पदस्थापित हैं, जो रोस्टर के अनुसार कार्य करते हैं ।
औचक निरीक्षण के समय कई पशुपालक उपस्थित थे और उन्हें पशुओं की चिकित्सा और चिकित्सीय सलाह दिया जा रहा था। वहीं उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। इस पशु चिकित्सालय में कोई भी समूह कर्मी पदस्थापित नहीं था और पिछले माह सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा संविदा पर हुई नियुक्ति में एक कर्मी को पदस्थापित किया गया है। साथ ही रात्रि प्रहरी और अनुसेवक के कार्यों के लिए संविदा वाले दो कर्मचारियों को कार्यभारित किया गया है।
इस पशु पशुचिकित्सालय में कृत्रिम गर्भाधान, सेक्स शार्टेड सीमेन (90% बाछी ही होगी) और पोस्ट बाईट एंटीरेबीज टीका उपलब्ध है।निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी को समय का पालन और पशुपालकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखने का निदेश दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष को जोरदार स्वागत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ जबलपुर अल्प प्रवास
मप्रः पेंच नेशनल पार्क देश में सबसे अधिक खुरयुक्त वन्यजीव घनत्व वाला टाइगर रिजर्व
राजगढ़ः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्लीनिकों पर लगाया ताला
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे` तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम