कोलकाता, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा इलाके में सोमवार को एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद सभी घायलों को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिकअप वैन एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी उसकी सीधी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई।
इस दुर्घटना के कारण इलाके की मुख्य सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर रास्ता साफ कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
पीएम मोदी की ओर से दलाई लामा को उनके जन्मदिन की बधाई देने पर चीन ने जताई आपत्ति
लीलाधारी और चमत्कारी हैं भगवान श्रीकृष्ण-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
श्रीमद्भागवत कथा : कृष्ण जन्म की बधाई और दर्शन को पधारे शंकर भगवान
धान की खेती पर संकट, नहर न खुलने से भड़के किसान
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीएम से मुलाकात कर उठाई मांग, मेडिकल कॉलेज को मिले ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट का दर्जा