धर्मशाला, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा सी.एस.आई.आर. हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर के सहयोग से राज्य स्तरीय पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी जयंती का आयोजन सोमवार को सी.एस.आई.आर. संस्थान में किया गया। प्रथम सत्र में लेखक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुदेश कुमार यादव निदेशक, सी.एस.आई.आर. पालमपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गौतम शर्मा व्यथित तथा पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी के वंशज डॉ. अदिति गुलेरी और डॉ. आशुतोष गुलेरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकार, साहित्यकार एवं आलोचक डॉ. सुशील कुमार फुल्ल ने की।
सर्वप्रथम विभाग की निदेशक डॉ. रीमा कश्यप ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य को सम्मानित किया। डॉ. प्रशांत रवि रमन द्वारा पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी और उनका कथा संसार विषय पर शोध पत्र पढ़ा जिस पर सरोज परमार, प्रभात शर्मा, युगल किशोर डोगरा, डॉ. आशु फुल्ल, डॉ. आशुतोष गुलेरी, डॉ.अदिति गुलेरी द्वारा चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुदेश कुमार यादव ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। उन्होंने कहा कि संस्थान भविष्य में भी विभाग के सहयोग से इसी प्रकार के कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर आयोजन करवाता रहेगा।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता द्विजेंदर द्विज ने की। वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन में दुर्गेश नंदन, डॉ. प्रेम लाल गौतम, जाहिद अबरोल, शिव पंचकरण, डॉ. शिल्पी, कुंदन लाल, भूपेन्द्र जम्वाल, दिनेश शिक्षार्थी, प्रतिभा शर्मा, शक्ति चंद राणा, बबीता ओबेरॉय , कमल आर्य, रमेश चंद मस्ताना, डॉ. प्रशांत रवि रमण, पवनेंद्र पवन, प्रतिभा, राजेन्द्र पालमपुरी, अरविंद कुमार, कमलेश सूद इत्यादि ने अपनी कविताएं सुनाई।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
सूरज ढलते ही खौफ का अड्डा बन जाता है भानगढ़ का किला, होती है ऐसी-ऐसी घटनाएं जिन्हें वीडियो में देखकर निकल जाएगी चीख
ट्रेन में बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग मां अपने पिता की हवस का हुई थी शिकार
सुबह टहलने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाने वाले अंतर्राजीय चेन स्नेचर गिरोह के दो हिस्ट्रशीटर आरोपित दबोचे
राजगढ़ःसीएम डाॅ. मोहन यादव का 12 जुलाई को नरसिंहगढ़ में भ्रमण, तैयारियों की समीक्षा
अनूपपुर: जिले के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना आदेश