मीरजापुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव के पास बुधवार की रात लगभग 9:45 बजे तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और भाग रहे ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, हिनौता गांव निवासी 23 वर्षीय जयप्रकाश बुधवार की रात अपने भाई के ससुराल भीटी गांव जा रहा था. जैसे ही वह नदिहार गांव के पास मीरजापुर–सोनभद्र मार्ग पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रही हाइवा ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद जयप्रकाश सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान उसके साले, भीटी गांव निवासी बृजेश कुमार ने की और परिजनों को सूचना दी. थोड़ी देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद पुलिस ने भाग रहे ट्रक को चालक समेत पकड़कर थाने ले गई.
राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि ट्रक के धक्के से युवक की मौत हुई है. ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया गया कि जयप्रकाश ने हेलमेट पहना था, लेकिन ट्रक के चढ़ने से वह टूट गया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

मैं तो डर से कांप रही थी... इधर शोएब मलिक ने दिया तलाक उधर सानिया मिर्जा की हालत हो गई खराब, इस दोस्त ने दिया था साथ

AH-64E Apache: भारत आ रहे अपाचे हेलीकॉप्टरों के पंख उतारे...पाकिस्तान-तुर्की के लिए अमेरिका ने दिया गच्चा?

Fujiyama power systems IPO: फुजियामा पावर का आज से खुल गया है आईपीओ, जान लीजिए जीएमपी

मानसिक रूप से बीमार महिला का परिवार शादी के लिए गया था बाहर, दरिंदे ने अकेला देख की हैवानियत, बेंगलुरु की घटना चौंकाने वाली

जितेंद्र को यूें देख कैमरे से छिपाने के लिए कूद कर आगे आए जैकी श्रॉफ, लोगों ने सल्यूट कर कहा - कमाल जग्गू दादा




