Next Story
Newszop

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए जान जोखिम में डाल रहे युवा

Send Push

कानपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो लड़के जान जोखिम में डालते हुए जाजमऊ स्थित गंगापुर से लगभग 65 से 70 फीट की ऊंचाई से गंगा में छलांग लग रहे हैं। वहीं उनका एक साथी इस खौफनाक मंजर को अपने मोबाइल में कैद कर रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वर्तमान समय में युवाओं पर सोशल मीडिया पर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि कुछ लाइक्स पाने के लिए यह युवा अपनी जान तक जोखिम में डालने को तैयार हैं। कुछ इसी तरह का मामला सोमवार को देखने को मिला। जहां जाजमऊ पुराने गंगापुल से दो लड़के गंगा में छलांग लग रहे हैं। गंगा से पुल की ऊंचाई लगभग 65 से 70 फीट की बताई जा रही है। वहीं मौके पर मौजूद उनका साथी इस खौफनाक मंजर को अपने मोबाइल में कैद भी कर रहा है।

बताते चले कि उत्तर भारत में हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर काफी बढा हुआ है। जिसे लेकर जिला प्रशासन तमाम शहरों में अलर्ट भी जारी कर किये हैं। ऐसे में इस तरह से जान जोखिम में डालने का वीडियो बेहद चौका देने वाला है।

वायरल वीडियो को लेकर जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। जांच प्रचलित है मामले में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे। उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now