फतेहपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में पुलिस ने पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार को सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया है।
जिले का कैलाश दीक्षित नामक एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया था। सोशल मीडिया में वायरल टिप्पणी के बाद जिले समेत प्रदेश के सपाइयों में जबरदस्त नाराजगी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित आवास विकास मोहल्ला निवासी जगदीश सिंह चौहान, जो पेशे से अधिवक्ता है और सपा के कद्दावर नेता भी हैं। इन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि जिले के रहने वाले कैलाश दीक्षित नाम के युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट से प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ जाति और धर्म से रिलेटेड आपत्तिजनक पोस्ट किया था।
इस बारे में तब पता चला जब टिप्पणी को अधिवक्ता जगदीश सिंह ने देखा। उन्होंने इसकी जानकारी पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को दी। अभद्र टिप्पणी से सपाइयों की भावना आहत हुई हैं। वहीं सपा समर्थकों में जबरदस्त नाराजगी है। इस मामले में कल सदर कोतवाली में आरोपी कैलाश दीक्षित के खिलाफ शिकायत की गई थी।
हालांकि सपाइयों के विरोध के बाद सोशल मीडिया अकाउंट से उक्त अभद्र टिप्पणी को आरोपी व्यक्ति द्वारा डिलीट कर दिया गया है।
सदर कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर पूर्व सीएम के बारे में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
महेश बाबू की फिल्म SSMB29 में आर माधवन निभाएंगे पिता का किरदार
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका को मारने वाले आरोपी का दिख गया चेहरा, जानिए कौन है यह आरोपी
बनारास में धीमी रफ्तार के साथ 63 मीटर पार हुआ गंगा का जलस्तर, टूटे घाटों के संपर्क, रफ्तार बढ़ी तो होगी मुश्किल
Himachal Flood: 52 लोगों की मौत, 28 लापता, 19 बार बादल फटे, हिमाचल प्रदेश में मॉनसूनी बारिश ने बरपाया कहर