नालंदा, बिहारशरीफ 12 जुलाई (Udaipur Kiran) सावन महीना प्रारंभ होते हीं बिहारशरीफ, राजगीर, पावापुरी, हरनौत, इस्लामपुर, कतरीसराय सहित जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने बेलपत्र, जल, भांग, धतूरा और दूध से शिवलिंग का अभिषेक कर परिवार के सुख-शांति की कामना की। वहीं बिहारशरीफ के बाबा मणिराम मंदिर, धनेश्वरनाथ मंदिर, हिरण्येश्वर धाम स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़ सुबह से देर शाम तक लग रही है। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में पूजन किया वहीं युवाओं में भी शिव भक्ति को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।सावन के पहले दिन से ही मंदिरों में घंटियों की गूंज, भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय बन गया है। कई जगहों पर सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया है।
स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं ने गंगा और अन्य जल स्रोतों से जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया है। भीड़ को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में पुलिस की तैनाती भी की गई है जहां कतारबद्ध दर्शन और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम व स्थानीय प्रशासन सक्रिय दिख रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
Rishabh Pant ने लॉर्ड्स में जड़ा रिकॉर्डों का छक्का, विव रिचर्ड्स और धोनी तक को छोड़ दिया पीछे
बिहार में टीचर की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं रुकेगी: एस सिद्धार्थ बोले- जल्द पुरुष शिक्षकों का होगा तबादला
मप्रः मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को खाते में 1543 करोड़ की राशि अंतरित की
रतलाम: आंगनबाड़ी भवन की छत का एक हिस्सा भराकर गिरा
मत्स्य पालन को मिलेगा उद्योग का दर्जा, अन्य उद्योगों की तरह मिलेगी सुविधाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव