मीरजापुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ क्षेत्र स्थित रामसूरत मालती विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र विकास यादव का चयन प्रदेश स्तरीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए होने पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई।
विकास यादव ने मंडल स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया था। हाजीपुर में आयोजित मंडल स्तरीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता मीरजापुर और भदोही के बीच खेली गई थी, जिसमें भदोही की टीम विजेता रही। इसके बाद प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दोनों जनपदों से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें विकास यादव भी शामिल किए गए।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. द्वारिका सिंह ने बताया कि विकास की उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। वहीं शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भी उनके चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
रोहित शर्मा के मिलने इस दिन भारत आएंगे विराट कोहली, फिर साथ होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना, हुआ बड़ा खुलासा
ICC Women's ODI World Cup: भारत- दक्षिण अफ्रीका मैच आज, ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ अब 5 टी20 भी खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय टीम आई सामने, सूर्या (कप्तान), संजू, अभिषेक, बुमराह…..
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी` पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
स्कूटी में हुए धमाके के बाद जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा