हरिद्वार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपित पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं तथा दोनों पर आठ मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस विभाग के मुताबिक, चार जुलाई को कनखल थाना क्षेत्र के हनुमन्तपुरम दक्ष मंदिर रोड कनखल निवासी दीपक शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर प्रेम नगर आश्रम के पास स्थित जिम पावर हाउस की छत पर लगी एसी यूनिट में लगे तांबे का पाइप चोरी कर ले जाने के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुराग जुटाते हुए मुखबिरी तन्त्र को सक्रिय किया, जिसके बाद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पहले भी जेल जा चुके मोहसिन उर्फ हाथी निवासी गाडोवाली पथरी व तसब्बर निवासी गायत्री विहार सराय ज्वालापुर को चोरी के समान के साथ शिव मूर्ति के पास निकट सिंचाई विभाग कालोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित एक बिना नंबर की बाईक से कहीं जा रहे थे।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने 28 जून को राजा गार्डन मांगेराम की पुलिया के पास कनखल से बाईक चोरी करने और प्रेम नगर आश्रम के पास बिल्डिंग की छत से तांबे के पाइप चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। मोहसिन उर्फ हाथी पर 5 व तसव्वर पर 3 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
IND vs ENG: शुभमन गिल ने जड़ा शतक, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चौथे दिन टी-सत्र तक बनाई 484 रनों की विशाल बढ़त
सरहद पार से नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, पांच किलाे हेराेइन समेत चार गिरफ्तार
नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोपित पिता को 20 वर्ष की कैद
आतंकी हमलों की साजिश के आरोपित अबूबकर सिद्दीकी के घर से पार्सल बम बरामद
बढ़ती त्रासदियों के बीच तत्काल सार्वजनिक सुरक्षा सुधारों का आह्वान