जींद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उचाना खंड के गांव बडौदा के खेतों में मंगलवार रात खेत में बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना का बुधवार को उस समय पता चला जब दोनों मृतक घर वापस नही लौटे. घटना की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गांव बड़ौदा निवासी 36 वर्षीय अशोक अपने साथी अमरजीत के साथ बुधवार रात खेत में रखवाली करने गया हुआ था. रात को दोनों अशोक के खेत में बने कमरे में चारपाई पर सोए थे.
बुधवार सुबह दोनों कमरे में जले हुए मृत पाए गए. कमरे में रखे इन्वर्टर, बैटरियां व वहां रखा अन्य सामान जल चुका था. परिजनों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर उचाना के डीएसपी संजय कुमार, उचाना थाना प्रभारी दिलबाग सिंह मौके पर पहुंचे और घटना को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्यों को जुटाया. डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि इन्वर्टर, बैटरी में शॉर्ट सर्किट हुआ है. जिसके चलते कमरे में आग लग गई. दोनों संभल नही पाए और गैस से बेहोश हो गए. जिसमें दोनों जिंदा जल गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like

नोएडा एयरपोर्ट पर चेहरा होगा बोर्डिंग पास, डिजी यात्रा ऐप करना होगा डाउनलोड, जानिए कैसे मिलेगी एंट्री

Russia-Ukraine War: ड्रोन हमले में मारा गया हरियाणवी युवक, एक महीने बाद घर पहुंचा शव, रूस में 6 लापता युवकों के परिवार वाले परेशान

सड़क पर चलते-चलते चार्ज होगी इलेक्ट्रिक कार, नहीं करना पड़ेगा चार्जिंग के लिए इंतजार, टेस्टिंग शुरू

सिर्फˈ 1 चमच रोज़। इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले﹒

November में OTT पर आएगा मनोरंजन का सैलाब! 'जॉली LLB 3' समेत अगले महीने आ रही 5 बड़ी फ़िल्में और सीरीज





