धौलपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस एवं आरएसी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को धौलपुर में ”संडे ऑन साइकिल” अभियान का आगाज हुआ। फिट इंडिया मिशन के तहत आयोजित अभियान के जरिए आमजन को सुरक्षा एवं स्वास्थय का संदेश दिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं 6 वीं बटालियन आरएसी धौलपुर द्वारा संयुक्त रूप से धौलपुर रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने भी शामिल होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, स्कूली छात्र छात्राओं और आम नागरिकों ने मिलकर योग, जुम्बा एवं स्किपिंग और साइकिलिंग की। आयोजन का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय को बढ़ाना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे रिजर्व पुलिस लाइन धौलपुर में सामूहिक योग सेशन के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, उनके परिवार के सदस्य और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात प्रातः 7:15 से 7:45 बजे तक जुम्बा एवं स्किपिंग का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद में सुबह 8 बजे से जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में पुलिस लाइन से 6 वीं बटालियन आरएसी धौलपुर तक साईक्लिंग रैली का आयोजन किया गया। रैली रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू होकर जगदीश टाकीज, गुलाब होते हुए 6 वीं बटालियन आरएसी धौलपुर पर संपन्न हुई। इस रैली में पुलिस, RAC बल के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज के छात्रों, एनसीसी और स्काउट के सदस्यों, सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखी, और अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी बीटी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल नागरिकों में स्वास्थ्य, अनुशासन और जागरूकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि पुलिस और समाज के बीच के रिश्ते को भी मजबूत करते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने इस सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि साइक्लिंग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह समाज और पुलिस के बीच आपसी समन्वय को भी मजबूत करता है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, डिप्टी कमांडेंट आरएसी धौलपुर सुरेश सांखला तथा वृताधिकारी वृत्त धौलपुर मुनेश मीणा सहित पुलिस व आरएसी के अधिकारी एवं जवान शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
You may also like
'इंस्पेक्टर जेंडे' का मजेदार ट्रेलर: तिहाड़ से फरार मोस्ट वांटेड... नेवला बन सांप के पीछे पड़े मनोज बाजपेयी
कछार पुलिस ने 41 लाख की हेरोइन के साथ तीन लाेगाें काे किया गिरफ्तार
हिमाचल में भूस्खलन से तीन नेशनल हाईवे और 625 सड़कें बंद, 1533 ट्रांसफार्मर ठप, 31 अगस्त तक अलर्ट
Swami Ramdev ने बताए कब्ज से छुटकारा पाने के 5 सबसे असरदारˈ नुस्खे, कहा- ये कर लिया तो सुबह उठते ही भागेंगे टॉयलेट
लगातार बारिश से पटना सहित जहानाबाद-गयाजी, नालंदा और नवादा में बाढ़ जैसे हालात