मंडी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पड्डल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में सुंदरनगर होस्टल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईआईटी मंडी को 4-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। लड़कियों के वर्ग में एमएलएसएम सुंदरनगर की टीम ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी की टीम को 2-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बल्लभ डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल भेंट कर सम्मानित किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की शुरुआत 29 अगस्त से हुई है और 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस का उत्सव पड्डल मैदान में आयोजित किया जाएगा। पहले दिन हॉकी प्रतियोगिता में 8 टीमों के 120 से अधिक खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। 30 अगस्त को महिलाओं की रस्साकसी और 31 अगस्त को साइकिल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद ने अपने अद्भुत खेल कौशल से भारत को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई। उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद ने यह संदेश दिया कि खेल केवल मैदान पर जीत का प्रतीक नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और देशभक्ति का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं तथा युवाओं में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करने के साथ नशे से दूर रखते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
80W फास्ट चार्जिंग और 7000mAh बैटरी वाला Realme P4 Pro 5G हुआ और भी सस्ता
क्या लिव-इन सचमुच कुत्तों का कल्चर है? बाबा अनिरुद्धाचार्य का बयान वायरल!
डिजिटल, पारदर्शी और नागरिक-हितैषी की ओर महाराष्ट्र : सीएम देवेंद्र फडणवीस
संघ प्रमुख खुद अपने बयान से पीछे हट गए: सपा नेता रविदास मेहरोत्रा
Xiaomi 15T Pro में मिलेगा Leica कैमरा और 5x ज़ूम, क्या DSLR को देगा टक्कर?