Next Story
Newszop

सूर्या हांसदा मुठभेड़ मामला: जयराम ने की सीबीआई से जांच की मांग

Send Push

गोड्डा, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बोआरीजोर ललमटिया क्षेत्र में हुए सूर्या हांसदा मुठभेड़ मामले ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) के डुमरी विधायक जयराम महतो ने शनिवार को महागामा ऊर्जानगर से राजमहल हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में इस प्रकरण पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और इसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

महतो ने कहा कि जनता को न्याय और पारदर्शिता चाहिए। अगर इस मामले की गहन और स्वतंत्र जांच नहीं हुई तो आम लोगों का भरोसा पुलिस और प्रशासन से उठ जाएगा। उन्होंने इस मुठभेड़ की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

विधायक ने कहा कि पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि पूरी पारदर्शिता बरतते हुए सच्चाई सामने लाए। अगर प्रशासन निष्पक्ष जांच कराता है तो इससे पुलिस की छवि और साख और भी मजबूत होगी।

इस मौके पर परिमल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

————-

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Loving Newspoint? Download the app now