New Delhi, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . राजधानी के बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार गंभीर व प्रभावी प्रयास कर रही है. इसी कड़ी ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीन सभी सड़कों की 200 मेंटेनेंस वैन से गहराई से सफाई शुरू कर दी गई है. इस प्रभावी कार्य में सड़क क्षेत्र से मलबा हटाना, गड्ढों को प्राथमिकता से भरना, सड़क संकेतों की मरम्मत व सुधार व अन्य कार्य शामिल है. यह जानकारी बुधवार को दिल्ली सरकार की ओर से जरिए एक विज्ञप्ति में दी गई.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने आज जानकारी दी कि दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास चल रहे हैं और इसके लिए सभी विभागों के बीच व्यावहारिक समन्वय चल रहा है. इस अभियान में प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है, साथ ही प्रदूषण के ‘हॉट स्पॉट’ को सामान्य बनाने के लिए लगातार कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपनी सड़कों की गहन सफाई और धूल नियंत्रण के लिए एक विशेष अभियान शुरू कर दिया है. सभी सड़कों की राइट ऑफ वे क्षेत्र में गहराई से सफाई की जा रही है. इसके लिए 200 मेंटेनेंस वैनों को और भी गहन कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है. प्रत्येक वैन प्रतिदिन कम से कम 200 मीटर सड़क की गहन सफाई कर रही है. इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए सभी जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर को इन वैनों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Chief Minister ने बताया कि राजधानी की 1400 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी सड़कों पर यह कार्य तेज गति से चल रहा है. मेंटेनेंस वैन से सफाई के साथ-साथ जो कार्य किए जा रहे हैं, उनमें सड़कों के राइट ऑफ वे क्षेत्र में धूल हटाना तथा कर्ब चैनल और बेल माउथ आदि की सफाई, सड़क क्षेत्र से मलबा हटाना और नियमित मलबा या कचरा डंपिंग की स्थिति में एमसीडी को सूचित करना, फुटपाथ की सफाई, गड्ढों की भराई को प्राथमिकता देना, फुटपाथ और सेंट्रल वर्ज की सामान्य मरम्मत, सड़क संकेतों की मरम्मत व सुधार, टूटे या गायब लाइट फिटिंग्स, खुली वायरिंग में सुधार शमिल है. प्रत्येक मेंटेनेंस वैन एक जेई/एई के अधीन कार्य करेगी और उनके कार्य की साप्ताहिक निगरानी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जाएगी. Chief Minister ने आदेश दिया है कि यह सारा मार्य 45 दिनों के भीतर पूरा किया जाना अनिवार्य है. निर्देशों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Chief Minister ने यह भी जानकारी दी कि पीडब्ल्यूडी सड़कों के किनारे लगे पेड़ों के भी रखरखाव को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके लिए उद्यान विभाग में भी 60 मेंटेनेंस वैन अलग से लगाई गई हैं, जो पेड़ों की छंटाई आदि का काम कर रही है. Chief Minister का स्पष्ट कहना है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी. सड़कों पर धूल और मलबे की सफाई व नियंत्रण से वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय सुधार लाने का लक्ष्य जारी है.
Chief Minister ने कहा है कि दिल्ली की हवा साफ करने के लिए सरकार के सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं. यह अभियान उसी दिशा में एक ठोस कदम है. अभियान के पूरा होने के बाद सभी सड़कों का रखरखाव नियमित रूप से किया जाएगा ताकि स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण स्थायी रूप से बना रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like

एक बारˈ इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका﹒

जिन घरˈ की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒

बार-बार पेशाबˈ आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?﹒

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒





