– हिमांशु जाखड़ ने 67.57 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर जीता ऐतिहासिक स्वर्ण
नई दिल्ली, 19 अप्रैल . हिमांशु जाखड़ ने शनिवार को सऊदी अरब के दम्मम में एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 67.57 मीटर की दूरी दर्ज करके भारत को पहला भाला फेंक स्वर्ण पदक दिलाया. यह स्वर्ण पदक महाद्वीपीय प्रतियोगिता में लड़कों की भाला फेंक स्पर्धा में भारत का पहला स्वर्ण पदक भी है.
हरियाणा के 17 वर्षीय खिलाड़ी ने चीन के लू हाओ (63.45 मीटर) और उज्बेकिस्तान के रुसलान सादुल्लाव (61.96 मीटर) को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. हिमांशु का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74.56 मीटर (700 ग्राम) है, जो उन्होंने दिसंबर, 2024 में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हासिल किया था. उन्होंने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में दिग्गज नीरज चोपड़ा और जान ज़ेलेज़नी के साथ प्रशिक्षण लिया था.
भारत ने अपने अभियान का समापन कुल 11 पदकों के साथ किया, जिसमें एक स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य शामिल हैं.
—————
दुबे
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा : आतंक का मंज़र, आंखों में दहशत, साहिबगंज पहुंचे पीड़ित परिवार
केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
महागठबंधन में गांठ ही गांठ, आईसीयू में तेजस्वी की राजनीति : नीरज कुमार
विदेशी निवेशकों ने इस सप्ताह भारतीय इक्विटी में किया 8,500 करोड़ का निवेश
टिहरी : कनक लता ने हाईस्कूल में 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान