नई दिल्ली, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । एजुकेशन प्लेटफॉर्म क्रीजैक के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 245 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी एंट्री 280 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 281.05 रुपये के स्तर पर ही हुई। इस तरह एंट्री के साथ ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को करीब 14 प्रतिशत का मुनाफा हो गया। मजबूत लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण इस शेयर में और तेजी आ गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये शेयर 288.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशकों को प्रति शेयर 17.76 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।
क्रीजैक का 860 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 से 4 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 62.89 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 141.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 80.07 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 10.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 3,51,02,040 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे गए हैं।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 112.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 118.90 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 152.93 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 30 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 884.78 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
बढ़ती कीमतें : जानिए सड़क पर दौड़ती ट्रक से आपकी थाली तक कैसे पहुंचती है महंगाई
SL vs BAN: श्रीलंका ने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 99 रनों से हराकर, वनडे सीरीज को 2-1 से किया अपने नाम
लमडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड पर भूस्खलन से रेल मार्ग बंद, कई ट्रेनें प्रभावित
कुछ मिनटों की डॉक्यूमेंट्री में देखे जवाई डेम की पूरी गाथा! इतिहास से लेकर क्षेत्रफल गेट और सिंचाई क्षमता तक, जानें हर महत्वपूर्ण जानकारी
Jokes: एक आदमी को रोज सपने में काली साड़ी वाली एक औरत दिखती थी, उसे देख कर वह बहुत घबरा जाता था, एक दिन उसने हिम्मत करके उससे पूछा- देवी आप कौन हो? पढ़ें आगे..