गौतमबुद्ध नगर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5 के तहत आज गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने उन महिलाओं को सम्मानित किया जो समाज में बहादुरी का कार्य करने, दिशा से भटके लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने, अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में मदद करने और महिलाओं को शिक्षित करने में जुटी हैं. इस तरह की करीब 50 महिलाओं को आज सम्मानित किया गया.
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि समाज सेवा, शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने, पीड़ित महिलाओं की मदद करने, अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में मदद करने सहित विभिन्न सामाजिक कार्य करने वाली बहादुर महिलाओं को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आज सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि इनमें मुख्य रूप से रीना भाटी, ममता शर्मा, नीलम भाटी, सपना नागर, पूनम, साधना, सरोजिनी रानी, सुनीता, कौशल, बिना, दीपेश, मिथिलेश, गीता, नीतू, बबीता, दीपिका, मनु, शैली, सीमा,शकुंतला देवी, श्रीमती सुनीता, श्रीमती चंद्रा, रेखा शर्मा, वंशिका गुप्ता, समीम बानो, दीक्षा बंसल, श्रीमती दीपा देवी, जयंती, अनुष्का यादव, लगनी देवी, राधा देवी, ममता यादव, पूजा अवाना, मीनाक्षी त्यागी, स्वीटी त्यागी, पारुल, शिवानी नागर, दिशा नागर, चंचल भाटी आदि शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि महिलाओं को सम्मानित करने का उद्देश्य है कि इससे प्रेरित होकर अन्य महिलाएं समाज में अच्छा कार्य करें तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले. उन्होंने सम्मान समारोह के दौरान मौजूद महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे समाज में अच्छा कार्य करें और अन्य महिलाओं को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति है. Uttar Pradesh सरकार और गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यह प्रण लिया है कि किसी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन स्त्री की सशक्त समाज और समृद्ध राष्ट्र का आधार बनेंगे. हम प्रयास कर रहे हैं कि पुलिस कमिश्नरेट में हर बेटी, हर माता सुरक्षित हो.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
Rajasthan Crime Update: SBI ब्रांच में नकली नोटों का खेल, 8 हजार रुपए की जाली करेंसी मिलने पर मचा हड़कंप
'बच्चे को उल्टा लटकाया और फिर....' होमवर्क ना करने पर मासूम पर जल्लाद बनकर टूट पड़ी प्रिंसिपल, VIDEO देख आगबबूला हुए लोग
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती` हैं बहू सामने आई सारी बातें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, खतरे में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड