पुंछ, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कई अग्रिम इलाकों में पाकिस्तान से आए करीब आधा दर्जन ड्रोन मंडराते देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात मेंढर सेक्टर के बालाकोट, लंगोटे और गुरसाई नाले के ऊपर सीमा पार से ड्रोन की गतिविधि देखी गई। जासूसी (निगरानी) के लिए छोड़े गए ये ड्रोन बहुत ऊंचाई पर उड़ते देखे गए और पांच मिनट के भीतर ही पाकिस्तान की ओर लौट गए।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुबह होते ही उन कई इलाकों में तलाशी शुरू कर दी गई, जहां ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई हथियार या नशीले पदार्थ हवाई मार्ग से न गिराए जा रहे हों।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान द्वारा हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है और इसी के तहत पुलिस ने पिछले साल फरवरी में ड्रोन देखे जाने की सूचना देने वाले को तीन लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
शौच के लिए गई थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जोˈ देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है बड़े वो होती हैˈ भाग्यशाली
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे संबंध बेटे ने देखाˈ तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों सेˈ मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
महाराष्ट्र में 26 लाख अपात्र ने लाडली बहिन योजना का लाभ लेने वालों की बनी लिस्ट, रिकवरी और एक्शन की तैयारी