हिसार, 4 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किए गए पांच लाख रुपये
के अनुदान से हांसी-जींद सड़क मार्ग पर नारनौंद के निकट ऐतिहासिक एवं धार्मिक गांव
रामराये में स्थित प्राचीन सुनार धर्मशाला का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मैढ़ क्षत्रिय
सुनार धर्मशाला समिति के नवनियुक्त प्रधान पुरुषोत्तम सोनी बडाला और सचिव सुरेंद्र
कुमार वर्मा कोथ ने बुधवार काे बताया कि यह अनुदान राशि समिति के बैंक खाते में जमा हो चुकी है।
शीघ्र ही नई कार्यकारिणी द्वारा सामूहिक निर्णय लेकर धर्मशाला के रखरखाव और जीर्णोद्धार
का कार्य शुरू किया जाएगा।
समिति ने इस अनुदान के लिए हरियाणा सरकार के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया
है।
इस अनुदान को प्राप्त करने में रामराये की महिला सरपंच आरती शर्मा के प्रतिनिधि
गंगाप्रसाद शर्मा (प्रसादा) और पंचायत समिति सदस्य मुकेश सैनी का महत्वपूर्ण योगदान
रहा। उनके सहयोग की सराहना करते हुए मैढ़ क्षत्रिय सुनार धर्मशाला समिति ने दोनों को
महाराजा अजमीढ़ विशेष सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर समिति के कार्यकारी प्रधान रविंद्र
आर्य, उपप्रधान विकास कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश रामराये, मुख्य सलाहकार रामनिवास सोनी, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
गत एक जून को रामराये में डॉ. सिमरन सोनी की अध्यक्षता में सोनी समाज के गणमान्य
व्यक्तियों की उपस्थिति में समिति की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
इस अवसर पर व्यापारिक पोत परिवहन क्षेत्र के तकनीकी निदेशक इंजी. वेदप्रकाश सोनी मुकलान
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में सुरेंद्र वर्मा कोथ को 51 हजार रुपये
के महाट्रस्टी और इंजी. वेदप्रकाश सोनी, रामनिवास सोनी, तिलकराज, साधूराम, रामानंद
सोनी, सुरेशचंद्र सिसाय और डॉ. सिमरन सोनी को 11,000-11,000 रुपये के साधारण ट्रस्टी
के रूप में महाराजा अजमीढ़ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मेढ़ क्षत्रिय सुनार धर्मशाला समिति ने इस अवसर पर हरियाणा सरकार और सहयोगी
जनप्रतिनिधियों का पुनः आभार व्यक्त करते हुए धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए अपनी
प्रतिबद्धता दोहराई। समिति ने भरोसा जताया कि इस अनुदान से धर्मशाला का संरक्षण और
सौंदर्यीकरण होगा, जिससे यह धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
BSNL Recharge Plan: 200 रुपये से भी कम कीमत में देखें सस्ते रिचार्ज प्लान, मिलेंगे बेहतरीन बेनिफिट्स
'मस्ती-4' के लिए तुरंत हामी भरी, कॉमेडी में सही टाइमिंग के लिए लगातार मेहनत जारी : रूही सिंह
भरतपुर के रूपवास में मिट्टी की ढाय गिरने से 4 की मौत, सीएम भजनलाल ने जताया दुख
नौवीं कक्षा की छात्रा का आरोप- मेरी मां मुझे 'सेक्स की ट्रेनिंग' देती थी...
29 जून से बदलने वाला हैं इन राशियों का समय होने वाला है बड़े बदलाव देखिए