मंडी, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कशमीर व उतराखंड राज्यों के प्रतिभागियों के लिए करवाए जा रहे रियलटी शो केकेएचडी यानी किसमें कितना है दम में मंडी जिले की बल्ह घाटी के गांव बैहना की दिव्याना राठौर जो लोक कलाकार प्रेम सिंह राठौर की पोती व नवीन कुमार राठोर की बेटी है, ने ग्रैड फिनाले की सिंगिंग केटागिरी में खिताब अपने नाम करके अपनी गायकी का लोहा मनवाया है। इस प्रतियोगिता में इन राज्यों के लगभग 1520 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी गायकी का प्रदर्शन किया। दिव्याना राठौर ने सबको पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम करके घाटी, गांव, जिला व प्रदेश का नाम रौशन किया।
दादा प्रेम सिंह राठौर ने बताया कि दिव्याना बेहद प्रतिभाशाली कलाकार है और इससे पहले भी स्कूल स्तर पर व अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी गायकी का लोहा मनवा चुकी है। उससे गायकी के क्षेत्र में काफी उम्मीदें बन गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
असम पुलिस ने राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
अमरनाथ यात्रा के लिए सीआरपीएफ ने महिलाओं की 'मे आई हेल्प यूू' टीम तैनात कीं
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी
त्रिपुरा में बारिश के बाद भूस्खलन से बाधित रेल सेवा बहाल
'न सत्ता का मोह, न सुविधाओं की चाह', एम.एल. मित्तल ने पीएम मोदी को बताया तपस्वी नेता