जयपुर, 4 मई . जगतपुरा स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर के गुप्त वृंदावन धाम में अक्षय तृतीया पर्व पर शुरू हुए मंदिर के पाटोत्सव का रविवार को भव्य समापन किया गया. इस 13वें पाटोत्सव के समापन पर भगवान के श्रृंगार के लिए बेंगलुरु से तौमाला मंगवाई गई. तौमाला और भगवान की नवीन पोशाक उगते हुए सूर्य के समान प्रतीत हो रही थी.
पाटोत्सव के समापन पर गुप्त वृंदावन धाम में कृष्ण बलराम अष्टोत्तर हवन का भव्य आयोजन किया गया. जिसके पश्चात भगवान को 108 भोग अर्पित किए गए. भक्तों ने भगवान की पालकी के साथ हरे कृष्ण संकीर्तन पर नृत्य किया . जिससे पूरा वातावरण भक्ति सरोबोर हो गया. श्रीकृष्ण बलराम का विशेष तरह के फूलों,फलों के रस और 108 कलशों से महाभिषेक हुआ. जिसे देखकर भक्त भाव विभोर हो गए. 13वें पाटोत्सव के समापन पर्व पर मधु पंडित दास द्वारा विशेष व्याख्यान हुआ जिसमें उन्होंने भगवान कृष्ण की लीलाओं और हरे कृष्ण महामंत्र जाप के चमत्कारों के बारे में बताया. इस अवसर पर ग्लोबल हरे कृष्ण मूवमेंट के चेयरमैन एवं इस्कॉन बेंगलुरु के अध्यक्ष मधु पंडित दास ने श्रीकृष्ण बलराम का महा अभिषेक किया और भक्तों को कृष्ण प्रेमाभक्ति में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया.
—————
You may also like
कुछ इस तहर शुरू हुई थी पितृ पक्ष की परम्परा, श्राद्ध से पितरों की होने लगी थी तबीयत खराब
आज का कुंभ राशिफल 18 मई 2025 : आपको परिवार के किसी बड़े सदस्य से अच्छी सलाह मिलेगी
17 पॉइंट के साथ भी IPL 2025 से बाहर हो सकती है RCB, कहीं टूट ना जाए एक बार फिर चैंपियन बनने का सपना
आज का मकर राशि का राशिफल 18 मई 2025 : किसी से शुभ समाचार मिलेगा, खुशियां दरवाजे पर दस्तक देगी
18 मई रविवार की सुबह पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत