बाराबंकी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । विकास खंड़ त्रिवेदीगंज की ग्रामपंचायत शिवनाम के ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को विवश है। सफाई कर्मचारी के ना आने से गांव में कीचड़ व जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव में कई गलियों में जलभराव है ग्रामीण मजबूर होकर दूषित पानी से होकर आने जाने को विवश है। जल भराव से ग्रामीणों को समस्या तो है ही वहीं लोगों में बीमारी फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ब्लाक अधिकारी समय से चेत जाते तो शायद आज यह नौबत कभी न आती, ग्रामीणों ने ब्लाक और राजस्व के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भी भेजा है।
शिवनाम गांव में जल निकासी का उचित प्रबंध न होने से गांव में जल भराव का संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने जल निकासी और नाली बनवाए जाने को लेकर ब्लाक के मुख्य अधिकारी के साथ जिलाधिकारी बाराबंकी को पत्र भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि मनोज गौतम के घर से लेकर सतीश कश्यप पत्रकार के घर तक रास्ता अत्यंत खराब है। वही रामफेर के दरवाजे से लेकर संतोष गौतम के घर तक खण्डजा खराब है। जिस पर मामूली बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, तो काफी दिनों तक रहता है। इसके अलावा पूर्व सहायक विकास अधिकारी छोटे लाल के घर से इद्रीश के घर तक हमेशा जलभराव की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों ने नाली और खडंजा मरम्मत करवाए जाने की बात कही है। ग्रामीणों नेे बताया कि सहायक विकास अधिकारी अपने निजी पैसो से कई बार खडंजा रिपेयर करवा चुके है लेकिन पंचायत निधि से जरा भी काम नही हुआ है। ग्रामीण मनोज गौतम ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी कभी नहीं आते वह राजाबाबू बनकर सिर्फ पंचायत भवन में बैठे रहते है और ग्रामप्रधान की आवाभगत जुटे रहते है, उन्हे गांव में साफ सफाई से कोई मतलब नहीं है। कोटेदार अनोखेलाल, मनोज, रामचंद्र, चितऊ, रमेश कश्यप, वसीम सहित तमाम ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से ब्लाक अधिकारी व जिला अधिकारी को पत्र भेजकर नाली निर्माण व जल निकासी की व्यवस्था करवाए जाने की मांग किया है। खंड़ विकास अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था करवाकर जल्द ही मार्ग बहाल करवा दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?