रांची, 07 नवंबर(Udaipur Kiran) . कोल इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) के एक अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी), रांची ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई अधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान दीपक गिरि के रूप में हुई है. वह रांची जिले के डकरा सीसीएल परियोजना में एचआर के पद पर पदस्थापित है.
उल्लेखनीय है कि कि चतरा जिले के रहने वाले रोशन कुमार से सीबीआई को शिकायत मिली थी कि सीसीएल के डकरा प्रोजेक्ट के एचआर मैनेजर दीपक गिरि उनसे अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के एवज में 1.50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं. शिकायत के सत्यापन के बाद, सीबीआई ने जाल बिछाने का फैसला किया. तय योजना के अनुसार, आरोपित दीपक गिरि को शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50 हजार लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. वर्तमान में, जांच जारी है, जिसमें आरोपित के कार्यालय और आवास पर तलाशी शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

नालंदा से सीतामढ़ी जा रही ITBP जवानों की बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ टला बड़ हादसा

नरेंद्र मोदी साम्राज्य के खिलाफ लड़ रहा महागठबंधन, कटिहार में प्रियंका गांधी की जनसभा

शेफाली वर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन से हैरान नहीं मेग लैनिंग, पहले ही समझ गई थीं मंशा

राशि खन्ना ने शेयर की '120 बहादुर' से 'शगुन शैतान सिंह भाटी' की झलक

किस्मत हो तो Abhishek Sharma जैसी, गाबा में Glenn Maxwell और Ben Dwarshuis ने टपका दिए कैच; देखें VIDEO




