नई दिल्ली, 24 अप्रैल . साल 2025 में 24 अप्रैल का दिन बीते 15 सालों में सर्वाधिक गर्म दर्ज किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, 2011 से लेकर अब तक पहली बार ऐसा हुआ है कि 24 अप्रैल के दिन अधिकतम तापमान 41.2 रहा है. इससे पहले सर्वाधिक गर्म दिन साल 2019 में रहा था, उस साल 24 अप्रैल के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री दर्ज किया गया था. बतादें कि गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. आईएमडी ने 25-26 अप्रैल के लिए ‘पीली चेतावनी’ भी जारी करते हुए लू की स्थिति रहने की आंशका जताई है.
आईएमडी के अनुसार, 25-26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41-43 व न्यूनतम तापमान 22-25 डिग्री तक पहुंचने की बात कही है. हालांकि राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापतान सामान्य से 2.7 कम 20.0 डिग्री दर्ज किया गया. लेकिन रिज निगरानी केंद्र में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 अधिक 42.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं आया नगर में 41.6 व सफदरजंग में 41.2 डिग्री रहा. सुबह जहां दक्षिण-पश्चिमी सतही हवाओं की रफ्तार 5-10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहीं, वहीं सुबह 11 बजे के बाद उत्तर-पश्चिमी सतही हवाओं की रफ्तार 15-20 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई.
शुक्रवार को आसमान साफ रहने के साथ ही तेज धूप रहने की संभावना आईएमडी ने जाहिर की है. साथ ही हवा की रफ्तार सुबह 11 बजे तक काफी कम 5 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने वाली है लेकिन 11 बजे के बाद बढ़कर 10-15 किलोमीटर और कुछ इलाकों में 30 किलोमीटर तक दर्ज की जा सकती हैं. आईएमडी का कहना है कि दो दिन लू की स्थिति के बाद 27-30 अप्रैल तक एक बार फिर मौमस का मिजाज थोड़ा ठंडा रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान आंशिक रूप से बादल भी छाए रहने की संभावना है.
—————
/ विजयालक्ष्मी