जींद, 10 मई . जींद जिले के उचाना स्थित थुआ गांव के युवाओं ने एक अनूठी पहल की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिना वेतन के सरहद पर जाकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई है. गांव के राजबीर सिंह थुआ ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ऐसी कायराना हरकतों का जवाब देने का समय आ गया है. बाकायदा युवाओं द्वारा लिखे गए पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया है. युवा नेता सोनू ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है. उनका मानना है कि जब तक पाकिस्तान से आतंकवाद समाप्त नहीं होगा, तब तक भारत में शांति नहीं होगी. इसी कारण गांव के युवाओं ने सामूहिक निर्णय लिया है. युवाओं ने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें सरहद पर भेजकर देश सेवा का अवसर दिया जाए. इस अभियान में विकास, राहुल, मोनू, मलकित, रूपेश, अमित, सचिन, राकेश, पवन और सुरेंद्र सहित कई युवा शामिल हैं.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
'सुरक्षित हूं… लेकिन दुखी हूं', कृति खरबंदा ने साझा की दिल की उलझन
बीसीसीआई ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से रोकने के लिए एक बेहद प्रभावशाली क्रिकेट हस्ती को बुलाया
हनुमानगढ़ में रेड अलर्ट का सायरन बजा : दुकानें बंद, स्कूलों की छुट्टियां की
चारधाम यात्रा: मंगलौर और झबरेड़ा विधायकों ने ग्रीन कार्ड सेंटर का किया निरीक्षण
नाइसेला बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ जन समस्याओं का निस्तारण