धमतरी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जंगल में सर्चिंग पर निकले गरियाबंद के डीआरजी जवानों पर चार भालुओं ने हमला कर दिया। हादसा में दो जवान घायल हुए है, इसमें से एक जवान की हालत गंभीर है और दूसरा को मामूली चोटें है। जवानों के साथ भालुओं का आमना-सामना हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के डीआरजी जवान 22 जुलाई को नगरी क्षेत्र के बिरनासिल्ली गांव के जंगल में सर्चिंग पर निकली हुई थी, तभी दोपहर करीब 12:30 बजे भालुओं के एक झुंड ने हमला कर दिया। झुंड में चार भालू थे। भालुओं ने दो जवानों को घायल किया है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद में भर्ती किया गया है। दो वयस्क और दो शावक भालू थे। जवानों के साथ आमना-सामना होने के कारण भालुओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे एक जावन को मामूली चोट आई हैं और एक जवान को जांघ, हाथ और कोहनी में चोटें आई हैं। टीम में आगे चल रहे अन्य जवानों ने सूझबूझ से दोनों घायल जवानों को बचाया और तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नगरी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया है, जहां अब उनका उपचार जारी है। एक जवान की हालत सामान्य बताई जा रही है, जबकि दूसरे को थोड़ी अधिक चोटें आई हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
प्राइवेट पार्ट की नस काट कर पति को किया बेहोश, फिर पत्नी ने अंजाम दिया ऐसा शर्मनाक कांड जो सोच से परे हैˏ
"वह डेब्यू के बहुत करीब..." मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग XI को लेकर शुभमन गिल ने किया बड़ा इशारा
पायल मलिक का वायरल वीडियो विवाद: काली माता के मंदिर में मांगी माफी
Monsoon Alert: 23 से 27 जुलाई तक झमाझम बारिश की चेतावनी! इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट, पढ़े ताजा अपडेट
घर में धन-संपत्ति और सुख-शांति चाहिए तो सावन में करें गणेश जी के 12 नामों का जाप! श्री गणपति द्वादश नाम स्तोत्रम् से होगा कल्याण, वीडियो में जानिए विधि