नालंदा, बिहारशरीफ 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले में विद्युत विभाग के अंतर्गत संचालित कृषि विद्युतीकरण योजनाओं का डीएम ने रविवार काे समीक्षा की।समीक्षा के क्रम में विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया गया कि जिले में कुल कृषि उपभोक्ताओं की संख्या 48174 है, जिसमें से 26929 किसानों को विद्युत संरचना स्थापित कर विद्युत आपूर्ति की जा रही है।शेष बचे हुए किसानों के बोरिंग तक संचालित योजनाओं के द्वारा यथाशीघ्र विद्युत संरचना स्थापित कर दिया जाएगा ।
जिला पदाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि एजेंसी के मैनपॉवर को बढ़ाकर बचे हुए किसानों के बोरिंग तक यथाशीघ्र विद्युत संरचना स्थापित कर दिया जाए। वहीं विद्युत अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि जिले में पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना आरडीडीएस के तहत कुल आठ विद्युत शक्ति उपकेंद्रों यथा शहरी क्षेत्र में नालंदा कॉलेज, मणिराम अखाड़ा
ग्रामीण क्षेत्रों के प्रखंड नूरसराय में रतनपुरा , गिरियक प्रखंड में पावापुरी ,रहुई प्रखंड में सोसंदी एवं डिब्रापर ,हिलसा प्रखंड में इंदौत एवं करायपरसुराय प्रखंड में दियामा में विद्युत शक्ति उपकेंद्रों के निर्माण की स्वीकृत प्राप्त है , जिसके लिए जमीन चिन्हित किया जाना है, जो सरकारी अथवा विवाद रहित निजी भूमि, जो सड़क से जुड़ा हुआ हो एवं घनी आबादी से दूर हो, की आवश्यकता है ।
इस बिंदु पर डीएम ने अपर समाहर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त विद्युत शक्ति उपकेंद्रों के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर यथाशीघ्र उपलब्ध करेंगे।उक्त विद्युत शक्ति उपकेंद्रों के निर्माण के उपरांत संबंधित क्षेत्र में कृषि फीडर का निर्माण किया जा सकेगा एवं फीडर की अधिक लंबाई के कारण ट्रिपिंग और वोल्टेज ड्रॉप की समस्या का भी निदान संभव हो सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
बालासोर : पीड़िता के पिता ने कहा – न्याय के नाम पर सिर्फ झूठे वादे मिले
बिहार: 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' से लाभान्वित हो रहे भागलपुर के दिव्यांग, केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद
करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के घर में रहने के लिए मजबूर, एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवनˈ
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने विकासपुरी में फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया
दिल्ली सरकार के तीन दिवसीय तीज मेला का 25 जुलाई को उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री