इंदौर, 28 अप्रैल . शहर के पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निज सचिव रवि विजयवर्गीय पर सोमवार को चाकू से हमला हुआ है. यह हमला कैब ड्राइवर द्वारा किया गया है. सूचना के बाद अस्पताल में मंत्री समर्थक लोग और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मिलने के लिए पहुंचे. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है.
पुलिस के मुताबिक साकेत नगर में रहने वाले बीजेपी नेता रवि विजयवर्गीय के बेटों को रेलवे स्टेशन जाना था. इसके लिए उन्होंने उबर कंपनी से कैब बुक की थी. कैब में लगैज रखने को लेकर इनका आपस में विवाद हो गया. विवाद को देखते हुए रवि घर से बाहर आया और समझाने लगा. इस दौरान ड्राइवर ने चाकू से हमला कर दिया. रवि को चाकू से हाथ, पेट और सीने पर चोट लगी है. इसके चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल उनकी हालत ठीक है.
मामले में पुलिस ने कैब ड्राइवर शैलेष पुत्र रमेश अहिरवार निवासी रविदासपुरा को हिरासत में ले लिया है. घटना में इस्तेमाल किए चाकू और कार भी जब्त कर ली गई है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपित ने भी लगैज के विवाद में चाकू से हमला करना स्वीकार किया है.
तोमर
You may also like
'फूलमती' बनीं नीना गुप्ता, तस्वीर शेयर कर फैंस को दिखाई झलक
काम ही है असली केक! 'बागी बेचारे' की सेट पर ही बर्थडे मनाएंगे अभिषेक बनर्जी
Rape Case On Ajaz Khan: हाउस अरेस्ट मामले में एफआईआर के बाद अब एक्टर एजाज खान पर नई मुसीबत, महिला अभिनेत्री ने रेप का केस दर्ज कराया
Health Tips: रातभर दूध में भिगी ये सफेद चीज आपके लिए हैं एक बड़ा वरदान, सुबह खाली पेट करेंगे सेवन तो मिलेगा गजब का....
क्या लिप बाम लगाने के बाद भी आपके होंठ काले दिखते हैं? चमकदार होठों के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, हो जाएंगे आपके होठ गुलाबी