पुरुलिया, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुरुलिया ज़िले में लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार शाम एक पुल का एक हिस्सा ढह गया, जिससे इलाके के कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी चिंता है। इसकी वजह से सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर थाना अंतर्गत नेकड़े-देउली गांव के पास से एक शाखा नदी बहती है। इस नदी के एक ओर गड़गा, काशिडी और पौनबाइद गांव स्थित हैं। दूसरी ओर अयोध्या पहाड़तली, चिरुगोड़ा और पारडी गांव बसे हैं। यह पुल इन दोनों इलाके के लोगों के लिए बलरामपुर आने-जाने का मुख्य ज़रिया था। हर दिन सैकड़ों लोग इस पुल के ज़रिए आवागमन करते थे लेकिन रविवार तेज़ बारिश के कारण पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया। इस कारण दोनों किनारों के गांवों के बीच संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
बर्थडे स्पेशल : बिना मंच और टिकट के सीधे दिलों तक पहुंचने वाले कलाकार बादल सरकार
आयकर विभाग ने कटौतियों और छूटों के फर्जी दावों पर की कार्रवाई : केंद्र
तेजस्वी यादव ने कहा- 'बिहार की क़ानून व्यवस्था पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं'
पर्यावरण अनुकूल मासिक धर्म पैड वितरित
जिलाधिकारी ने आनंदेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक,श्रद्धालुओं को न हो असुविधा के दिए निर्देश