— श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश
— सफाई से लेकर स्वास्थ्य तक तैनात रहेंगे अधिकारी
— सिद्धनाथ दरी जलप्रपात पर बरतें विशेष सतर्कता
मीरजापुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चुनार थाना क्षेत्र स्थित सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी पर मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओपी सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी विभागों के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष तौर पर सिद्धनाथ दरी जलप्रपात के पास सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि जलप्रपात के आसपास दर्शन या आरती के लिए लोगों को न जाने दिया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
इस मौके पर एसडीएम मड़िहान, एसडीएम चुनार, थाना अध्यक्ष मड़िहान, थाना अध्यक्ष राजगढ़, सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी, वीडीओ राजगढ़, वीडीओ चुनार सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पहले से ही जरूरी इंतजाम कर लिए जाएं।
100 सफाई कर्मी जुटेंगे व्यवस्था में
राजगढ़ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र में 100 से अधिक सफाई कर्मियों को बुधवार से शुक्रवार तक तैनात किया गया है। ये कर्मी साफ-सफाई के साथ-साथ श्रद्धालुओं को गाइडलाइन भी देंगे। साथ ही गांवों के टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति कराई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को पानी के लिए भटकना न पड़े।
स्वास्थ्य सेवाओं के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
राजगढ़ चिकित्सा प्रभारी डॉ. पवन कुमार कश्यप ने बताया कि मेला क्षेत्र में 5 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी और एक दर्जन डॉक्टरों की टीम सहयोगी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में रहेगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
परिवहन निगम के ड्राइवर-परिचालकों को मिला 10000 रुपये का बोनस, महाकुंभ में सेवा का मिला लाभ
यमन में मौत की सजा काट रही भारतीय नर्स निमिशा प्रिया के लिए बुरी खबर, इस तारीख को दी जाएगी फांसी
Aarti Ravi का भव्य बंगला: बेटे के जन्मदिन पर भावुक पल
ह्यूग जैकमैन की नई प्रेमिका के साथ शादी की योजना, पूर्व पत्नी से बदला लेने की खबरें
Heavy Rain CG: सड़कें लबालब, घर बने स्वीमिंग पुल, 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 4 में भीषण बरसात, दो दिन राहत नहीं