रायगढ़ 9 मई . नियमों की अनदेखी करने और निगम के नोटिस कोई प्रतिक्रिया नहीं देने के कारण आज चक्रधर नगर चौक स्थित मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के अंतर्गत संचालित दुकान नंबर दाे को नगर निगम ने सील कर दिया . निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देशानुसार चक्रधर नगर चौक स्थित मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के अंतर्गत दुकानें संचालित है जिसमें दुकान नंबर दो के संचालक छोटेलाल केवट के द्वारा विगत कई वर्षों का किराया राशि जमा नहीं किए जाने पर वारंट जारी कर दुकान को सील कर दिया गया.
वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 45 भगवानपुर रोड़ में एमएसपी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विगत दो वर्षों का संपत्ति कर बकाया राशि 2 लाख 40 हजार 8 सौ 59 रुपये जमा नहीं किया गया था. जिसे कुर्की के डर से आज उक्त राशि को एमएसपी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जमा किया गया . वहीं वार्ड नंबर 45 भगवानपुर रोड़ में 2323-24 2024-25 के दो संपत्ति करदाता आलोचन गुप्ता पिता परमानंद गुप्ता कुल राशि 1 लाख 31हजार 490 रुपये , दूसरा सुमन केडिया पति अनिल केडिया संपत्ति कर कुल राशि 1 लाख 98हजार 967 रुपये वसूल किया गया. उक्त करदाताओं को नगर निगम अधिनियम की धारा 175 उपधारा एक के तहत कुर्की वारंट जारी किया गया था . आज राजस्व विभाग की टीम के द्वारा उक्त वारंट का निष्पादन किया गया .
निगम के राजस्व वसूली की टीम में राजस्व निरीक्षक हरिकेश्वर लकड़ा, देवेश चंदेल, मकरध्वज मालाकार , रोहित मिर्रे,राजस्व उप निरीक्षक प्रदीप पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक पीर मोहम्मद , नागेंद्र सिंह ठाकुर, आशीर्वाद सिंह, मनमोहन सिदार शामिल थे.
—————
/ रघुवीर प्रधान
You may also like
हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत