जोधपुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मानसून की सक्रियता से मारवाड़ में जमकर बारिश हो रही है। प्रदेश में बारिश औसत के दर्जें को पार कर गयी है। बंगाल की खाड़ी और मध्यप्रदेश पर कम दाब के प्रभाव से प्रदेश के चार संभागों में बारिश का दौर आगामी 8 सितंबर तक बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है। इधर जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में आज सुबह से ही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम पूर्णत खुशनुमा बना हुआ है। आसमां पूरी तरह बादलों से आच्छिदत है। मौसम विभाग ने मारवाड़ में आगामी दो दिन तक भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर रखी है। जिसका असर आगामी 24 घंटों में देखने को मिल सकता है।
शनिवार को जोधपुर शहर और मारवाड़ में अच्छी बारिश हुई। अलसुबह बारिश का दौर कभी तेज तो कभी रिमझिम के रूप में चलता रहा। बारिश से सडक़ें गीली हो गई और कुछ स्थानों पर पानी का भराव भी हो गया। सुबह से ही चल रही रिमझिम बारिश का दौर 11 बजे तक बना रहा। हवा में ठंडक घुलने से उमस से भी राहत मिली।
मारवाड़ के पाली शहर के सबसे बड़े जवाई बांध का जलस्तर भी 60 फीट तक पहुंच गया है। जिसके गेट खोलने को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। आस पास के गावों को भी खाली कराया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Stocks to Watch: शुक्रवार को ये 4 स्टॉक मचाएंगे मार्केट में हलचल, जानें आखिर क्या है कारण?
सैफ अली खान ने अस्पताल से घर लौटने के लिए व्हीलचेयर का क्यों किया विरोध?
क्या तान्या मित्तल पर आवेज दरबार का तंज था मजेदार? जानें पूरी कहानी!
सिर्फ 5 मिनट में खिसकी हुई नाभि को` अपने स्थान पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े
उद्योग साहसिक दिवस : गुजरात ने बढ़ाई 'मेक इन इंडिया' की रफ्तार, 15 वर्षों में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग 22 गुना बढ़ा