भोपाल, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सुपर-100 योजना में इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त को किया जा रहा है। परीक्षा जिला स्तर पर बनाये गये विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होगी। रविवार को प्रथम पारी में प्रात: 10:30 बजे से दोपहर एक बजे तक कक्षा-11वीं में जेईई की तैयारी के लिये एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक कक्षा-11वीं में नीट की तैयारी के लिये प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा।
जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिये जिला स्तर पर 57 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 10 हजार 727 है। परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार आश्रम इंदौर में प्रवेश दिया जायेगा। सुपर-100 परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट http://www.mpsos.nic.in पर अपलोड कर दिये गये हैं।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर की मेजबानी करेगा नेपाल
ईरान और भारत जैसे देशों पर अपनी इच्छा थोपने की कोशिश कर रहा अमेरिका: तेहरान
सभी विकासोन्मुखी प्रोजेक्ट्स को समयसीमा में और गुणवत्तायुक्त मानदंड के साथ पूर्ण करें : सीएम भूपेंद्र पटेल
1 अगस्त: आज ही के दिन जन्मे दो दिग्गज क्रिकेटर, बंटवारे के बाद एक को छोड़ना पड़ा भारत
अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं की संख्या 4 लाख के पार पहुंची, एलजी मनोज सिन्हा ने बताया 'चमत्कार'