भोपाल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के 70वें स्थापना दिवस पर एक नवंबर को भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित होने वाले ‘अभ्युदय Madhya Pradesh’ समारोह में Chief Minister डॉ. मोहन यादव ‘विकसित Madhya Pradesh 2047’ विजन दस्तावेज का विमोचन करेंगे. यह आयोजन प्रदेश की निरंतर प्रगति यात्रा को नई दिशा देने के साथ अगले दो दशकों के लिए सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित Madhya Pradesh के रोडमैप को प्रस्तुत करेगा.
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि Madhya Pradesh ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को आधार बनाकर ‘विकसित Madhya Pradesh 2047’ का विजन तैयार किया है. कार्यक्रम में यह बताया जाएगा कि बीते दो वर्षों में राज्य ने औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, निवेश प्रोत्साहन और आधारभूत ढांचे के विस्तार में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और आने वाले समय में यही गति प्रदेश को देश के अग्रणी औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगी.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ‘द टू-ईयर जर्नी’ शीर्षक से एक प्रेरक लघु फिल्म प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें Chief Minister डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश की निवेश प्रोत्साहन यात्रा और औद्योगिक उपलब्धियों का प्रभावशाली चित्रण रहेगा. इसके पश्चात् ‘विकसित Madhya Pradesh 2047’ दस्तावेज का विमोचन किया जाएगा, जो राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में दीर्घकालिक योजनाओं, औद्योगिक निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन और सामाजिक सशक्तिकरण का समग्र खाका प्रस्तुत करेगा.
मुख्य सचिव अनुराग जैन बताएंगे कि प्रदेश ने निवेशकों के लिए नीतिगत स्थिरता, पारदर्शिता और विश्वास का वातावरण तैयार करने के लिये किये गये नवाचारों की जानकारी देंगे. वे यह भी रेखांकित करेंगे कि आने वाले वर्षों में यही वातावरण मध्यप्रदेश को देश और दुनिया के निवेश मानचित्र पर और अधिक सशक्त पहचान दिलाएगा. कार्यक्रम में उद्योग एवं निवेशक सेवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में ‘MP ई-सेवा’ और ‘इन्वेस्ट एमपी 3.0’ पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा. ये दोनों डिजिटल प्लेटफॉर्म उद्योगों को सिंगल-विंडो सुविधा, ऑनलाइन स्वीकृति और रियल-टाइम ट्रैकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करेंगे, जिससे औद्योगिक प्रक्रियाएं और अधिक सरल व पारदर्शी बनेंगी.
जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की प्रगति को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से विमानन क्षेत्र में भी नई पहल की जा रही है. उज्जैन हवाई अड्डे के विकास से संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे धार्मिक, पर्यटन और औद्योगिक दृष्टि से उज्जैन क्षेत्र विकास की नई ऊचाईयां प्राप्त करेगा. इसी क्रम में रीवा-नई दिल्ली एलायंस एयर उड़ान का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे विंध्य क्षेत्र का राजधानी दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी और व्यापार व निवेश के नए अवसर सृजित होंगे.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. सुमन के. बेरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू उपस्थित रहेंगे. वे ‘विकसित मध्यप्रदेश 2047’ विजन को प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ अभियान की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में रेखांकित करेंगे और राज्य की नीतिगत स्पष्टता तथा दूरदर्शी दृष्टिकोण की विस्तृत जानकारी देंगे.
Chief Minister डॉ. यादव यह संदेश देंगे कि आने वाले वर्षों में Madhya Pradesh न केवल निवेश का केंद्र बनेगा, बल्कि मानव विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और नवाचार के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में अपनी जगह बनाएगा. ‘अभ्युदय Madhya Pradesh’ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि उस नए युग की शुरुआत है, जिसमें प्रदेश का हर नागरिक विकसित Madhya Pradesh के निर्माण में सहभागी बनेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर जिलों में होंगे भव्य आयोजन
 - धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का 150 वाँ जन्म वर्ष : सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
 - राजस्थान के शीतला माता मंदिर के अद्भुत रहस्य
 - उद्देश्य, संयम और निरंतर प्रयास से ही पूरा होगा विकसित भारत का लक्ष्यः एडमिरल त्रिपाठी
 - भाजपा सांसद अनिल बलूनी के आवास पर आयोजित लोकपर्व 'इगास' में शामिल हुए अमित शाह





