पलवल, 12 मई . जिले में पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 5 लाख 10 हजार कीमत की स्मैक बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सदर थाना प्रभारी धर्मपाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम पलवल-हथीन रोड पर केएमपी पुल के पास गश्त कर रही थी.
मुखबिर से सूचना मिली कि रजपुरा गांव का शाहरुख स्मैक बेचने का काम करता है. वह लाल रंग की स्विफ्ट कार से हथीन से रजपुरा की तरफ आ रहा है. पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. कुछ देर बाद बताई गई कार दिखाई दी.
कार में अकेला ड्राइवर था. पूछताछ में उसने अपना नाम शाहरुख और रजपुरा गांव का रहने वाला बताया.
डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली गई. शाहरुख के लोअर की जेब से एक प्लास्टिक पैकेट मिला.
इसमें 5.50 ग्राम स्मैक थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी कार को जब्त कर लिया है.
डिटेक्टिव स्टाफ टीम के इंचार्ज पीएसआई आलोक कुमार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
पहलगाम हमले के आतंकियों के जिंदा रहते तक 'ऑपरेशन सिंदूर' पूरा नहीं होगा: हुसैन दलवई
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
पंजाब और जम्मू में ड्रोन दिखे जाने के बाद अमृतसर जा रहा इंडिगो का विमान वापस दिल्ली लौटा
मेरठ में प्रतिबंधित नस्ल के डॉगी को लेकर बवाल, जाट बनाम ब्राह्मण मुद्दा बनने से गरमाया माहौल
प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर जनता को गुमराह कर रहे बाबूलाल : पांडेय