आईईएलटीएस
परीक्षा में 8.5 बैंड स्कोर हासिल करने पर स्कूल में हर्षित नैन का हुआ जोरदार स्वागत,
चेयरमैन डा.विजयपाल नैन ने दी बधाई
सोनीपत, 3 मई . पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड के कक्षा बारहवीं के
छात्र हर्षित नैन ने अंतरराष्ट्रीय अंग्रेज़ी भाषा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर
जिले का नाम रोशन किया है. हर्षित ने 9 में से 8.5 बैंड अंक प्राप्त किए, जो इस परीक्षा
में अत्यधिक कठिन माने जाते हैं.
विद्यालय पहुंचने पर शनिवार काे हर्षित का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर
पर विद्यालय परिसर में चेयरमैन विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन और प्रधानाचार्या हिमानी
दहिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हर्षित को उसकी सफलता पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य
की शुभकामनाएं दीं. विजयपाल नैन ने बताया कि यह परीक्षा छात्र की अंग्रेज़ी भाषा में
दक्षता, संवाद क्षमता और विश्लेषण कौशल का आकलन करती है. विश्व के प्रमुख विश्वविद्यालय
इस परीक्षा के परिणाम को अंग्रेज़ी भाषा की प्रवीणता के प्रमाण रूप में स्वीकार करते
हैं.
हर्षित इससे पूर्व अमेरिकन गणित ओलंपियाड -2024 में स्वर्ण
पदक जीत चुका है, जो अमेरिका के दक्षिणी इलिनोइस विश्वविद्यालय, कार्बोंडेल के सहयोग
से आयोजित की गई थी. वहां भी उसने अपनी गणितीय प्रतिभा और समस्या समाधान क्षमता का
परिचय दिया था.
प्रधानाचार्या हिमानी दहिया ने हर्षित की लगन और अनुशासन की
प्रशंसा करते हुए कहा कि उसकी सफलता समर्पण और परिवार, शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम
है. इस अवसर पर विद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी छात्र की उपलब्धि की सराहना
की और कहा कि हर्षित आने वाले समय में देश का नाम और ऊंचा करेगा.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
ऑस्ट्रेलिया चुनाव में विपक्ष के नेता को हराने वाली अली फ़्रांस कौन हैं?
बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बदरी विशाल के दर्शन
एक माह तक करें इन तीन चीज़ो का सेवन. शरीर ऐसा बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे 〥
क्या आप जानते हैं कि खून में कितने घंटो तक रहता हैं शराब का असर? 〥
04 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से