नई दिल्ली, 27 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा,” हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.” पीएम इंडिया वेबसाइट के अनुसार, 14 नवम्बर, 1889 को इलाहाबाद में जन्मे पंडित नेहरू ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया.
उन्होंने उच्च शिक्षा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से हासिल की. 1912 में भारत लौटने के बाद वे सीधे राजनीति से जुड़ गए. 1916 में उनकी महात्मा गांधी से मुलाकात हुई. पंडित नेहरू सितंबर 1923 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बने. 1928 में लखनऊ में साइमन कमीशन के खिलाफ एक जुलूस का नेतृत्व किया. इसी साल भारतीय स्वतंत्रता लीग की स्थापना की. आजादी के बाद वह देश के पहले प्रधानमंत्री बने.
नेहरू के लिए 1964 का साल अच्छा नहीं रहा. जनवरी में भुवनेश्वर में उन्हें हार्ट अटैक आया. इसके बाद उनकी सेहत लगातार गिरती गई. इस वजह से उनका ज्यादातर कामकाज लाल बहादुर शास्त्री को देखना पड़ा. इसी साल 27 मई को उनका निधन हो गया.
—————
/ मुकुंद