जयपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को मनोहर थाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे में घायल बच्चों का हालचाल जाना।
शिक्षा मंत्री ने भर्ती छात्रों की कुशलक्षेम पूछी और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने घायलों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी सहानुभूति जताई। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। शिक्षा मंत्री ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि इलाज में कोई कमी न रह जाए और सभी आवश्यक संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए जाएं।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ऑफिस का बहाना, लेकिन नजरें थीं कहीं और… पति को पार्क में साली संग देख उड़ गए होश….
सूडान संकट गहराया: अर्धसैनिक गुट ने चला राजनीतिक दांव, नई सरकार का गठन
शुभ संयोग: एक ही दिन मासिक विनायकी चतुर्थी और अंदल जयंती, जानें पूजन विधि
अर्ध हलासन से दूर होंगी पेट, पीठ और पैर की परेशानियां
बेन स्टोक्स ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टेस्ट में 7000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने