काठमांडू, 24 जून (Udaipur Kiran) । कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के हमले के बाद कतर द्वारा अपना एयरस्पेस बंद किए जाने के कारण बीती रात को काठमांडू से दोहा जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया। इसके कारण कतर जाने वाले यात्रियों को पूरी रात एयरपोर्ट पर ही गुजारनी पड़ी।
काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल से दोहा की तरफ उड़ान भरने को तैयार कतर एयर, जजीरा एयर, नेपाल एयरलाइंस सहित कुछ अन्य विमानों की उड़ान नहीं हो पाने के कारण इन विमानों से यात्रा करने वाले लोगों को रात भर एयरपोर्ट पर ही गुजारनी पड़ी।
एयरपोर्ट के प्रवक्ता तेज बहादुर पौडेल ने बताया कि रात 9 बजे नेपाल एयरलाइंस विमान से दोहा जाने वाले यात्रियों को बिठा दिया गया था लेकिन एयरस्पेस बंद होने की जानकारी मिलने के बाद सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया। पौडेल ने बताया कि नेपाल से दोहा के लिए उड़ान भर चुके एक विमान को ओमान की राजधानी मस्कट की तरफ डायवर्ट किया गया था।
यात्रियों ने डिपार्चर लाउंज में गुजारी रात
दोहा जाने वाली सभी विमानों की उड़ान रद्द होने के कारण यात्रियों को पूरी रात विमानस्थल पर ही गुजारनी पड़ी। रातभर एयरपोर्ट के डिपार्चर लाउंज के बाहर सोने को मजबूर इन यात्रियों की शिकायत रही कि उनके बारे में न तो एयरलाइंस कंपनी के तरफ से और ना ही एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से उनके रुकने की कोई व्यवस्था की गई। यात्रियों का आरोप है कि फ्लाइट के पूरी तरह से कैंसिल होने की जानकारी भी कई घंटे बाद दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
Uttar Pradesh: रिश्ते के चाचा ने बालिका के साथ किया दुष्कर्म, अब...
नीतीश सरकार का अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा
पराई मर्दानगी पर रीझी प्रवीण की पत्नी, तांत्रिक की चाल ने करवाया कातिलाना खेल…
Ayurvedic liver Health : सिर्फ 7 दिन में देखें फर्क! आयुर्वेद बताएगा कैसे रखें लिवर फिट और एक्टिव
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को दिल्ली में करेंगे 11 हजार करोड़ रुपये की हाईवे परियोजनाओं का लोकार्पण