रांची, 27 अप्रैल . भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को विशालाक्षी बैंक्विट हॉल रातू रोड में सम्पन हुई. बैठक की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी घटना की संघ के झारखंड प्रदेश ने कड़ी निंदा की.
साथ ही पहलगाम में आंतकी घटना में शहीद हुए नागरिकों के प्रति दो मिनट का श्रद्धांजलि सभा रखी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बलिराम यादव ने कहा कि संघ पूरे प्रदेश में मजदूरों के हित के लिए लगातार अच्छे पहल कर रही है.
वहीं प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने इस बैठक मे मजदूरों के हित से जुड़े कई गंभीर समस्याओं को रखा. इसमे कोयला, एचईसी, साहिया, आंगनवाड़ी, ऑटो- ई रिक्शा, ठेका श्रमिक सहित अन्य कई विषयों पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान भारत माता की जय बोल कर कई प्रस्ताव पारित किये गये.
वहीं भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश में कार्य को गति देने के लिए दो पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमे एचईसी के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद और केनरा बैंक के सीनियर मैनेजर संतोष साहू को प्रदेश मंत्री का नई जिम्मेदारी दी गई .
झारखंड प्रदेश में ठेका श्रमिकों के बीच काम कर रहे यूनियन का महासंघ बनाने का निर्णय लिया गया. यह महासंघ राज स्तरीय महासंघ कहलाएगा.
झारखंड प्रदेश के संगठन मंत्री बृजेश कुमार ने कहा कि कुटुंब प्रबोधन के तहत आज हम लोग परिवार और समाज के अंदर कुरीतियां आ गई है. इसमें सुधार करने की आवश्यकता है. अपने परिवार के बीच आज के भाग दौड़ में समय देने की आवश्यकता है. बच्चों को संस्कार दिया जाए इसलिए बड़ों को सामाजिक परिवेश और परिवेश प्रवेश के बारे में बताना है. जो पहले परिवार हुआ करता था. उसे परिवार के परिभाषित अनुसार फिर से एक माहौल तैयार करना है ताकि भारत की संस्कृति और संस्कार बचा रहे.
भारतीय मजदूर संघ क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मनाथ शुक्ला ने कहा कि दो दिनों से चली आ रहे कार्य समिति में बहुत सारे निर्णय लिए गए और विशेष कर मजदूरों की लड़ाई के लिए सभी यूनियनों ने और जिला मंत्री एवं विभाग प्रमुख ने जो निर्णय लिया उसे कैसे लागू किया जाए इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है.
बैठक के समापन में भारतीय मजदूर संघ में अपनी पूरी जीवनी न्योछावर करने वाले प्रचारक डीके सदाशिव राव के रविवार को देहांत होने पर दो मिनट का श्रद्धांजलि सभा की गई.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधि के अलावा प्रदेश अध्यक्ष बलराम यादव, महामंत्री राजीव रंजन सिंह, वित्त सचिव चंदन प्रसाद, प्रदेश के पदाधिकारी सुनील कुमार, कृष्णा राय, रामचंद्र गोप, कुमुदिनी कुल्लू, रंजना शरण के अलावा जिला मंत्री और आयाम सहित विभाग प्रमुख विशेष तौर पर उपस्थित थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आज, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले 'देश में पत्रकारिता की भूमिका अहम'
Sambhal CO Anuj Chaudhry Transfer: संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर, होली और जुमा पर बयान देकर चर्चा में आए थे
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं.? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला 〥
श्री सांवलिया जी सेठ के खजाने एकबार फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 25 करोड़ कैश के साथ निकला इतने किलो सोना-चांदी
Pushya Nakshatra 2025: जानिए सालभर की शुभ तिथियां और महत्व