अगली ख़बर
Newszop

लंका में मुठभेड़: घायल पशु तस्कर समेत दो गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद

Send Push

वाराणसी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी लंका थाना क्षेत्र के डाफी इलाके में Monday शाम पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके पर दबोच लिया गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम सरवणन टी समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. डीसीपी सरवणन ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका पुलिस टीम डाफी क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान Prayagraj की ओर से आ रही एक संदिग्ध पिकअप को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन वाहन सवार दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा. पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया. घायल बदमाश की पहचान विपिन शर्मा, जबकि उसके साथी की पहचान अमन यादव के रूप में हुई है. पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. पिकअप वाहन से चार गोवंश बरामद किए गए हैं. डीसीपी ने बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा .

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें