देवास, 23 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के देवास जिले में इंदौर-बैतूल हाईवे पर नेमावर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर में साेमवार सुबह एक यात्री बस और कंटेनर की आमने-सामने से जाेरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कंटेनर के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल खातेगांव पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार साेमवार सुबह हरदा की ओर जा रही एक यात्री बस और कंटेनर के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कंटेनर का ड्राइवर केबिन के अंदर फंस गया और गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर कन्नौद थाना टीआई तहजीब काजी भी टीम के साथ पहुंच गए थे। घायलाें काे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल खातेगांव पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दो को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है। कुछ यात्रियों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है जबकि कुछ को मामूली चोट होने पर उनका उपचार कर छुट्टी दे दी गई। बस की टक्कर से कंटेनर का चालक अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही बुरी तरह से फंस गया था काफी देर की मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला जा सका, बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच करके मृत घोषित कर दिया। कंटेनर ड्राइवर राजस्थान निवासी बताया जा रहा है।
एसडीओपी कन्नौद आदित्य तिवारी ने बताया कि हादसे में कंटेनर के ड्राइवर की मौत हो गई है। घायल यात्रियों का उपचार कराया जा रहा है। फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों वाहन तेज गति से जा रहे थे। घायलों में देवास जिले के अलावा आसपास के जिलों के भी कुछ यात्री शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
बांग्लादेश अवामी लीग ने कोलकाता में पार्टी कार्यालय की खबरों को खारिज किया
आईएफएफएम में चुनी गई फरहान अख्तर की 'बूंग', स्पॉटलाइट फिल्म के तौर पर होगा वर्ल्ड प्रीमियर
डीएमके वोट चोरी के खिलाफ 'इंडिया' ब्लॉक के साथ : एम.के. स्टालिन
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस अंडे तक कोˈ भी नहीं लगाती हैं हाथ लिस्ट में है नाम कई
Rakshabandhan 2025: जाने कितने दिनों के बाद उतार देनी चाहिए राखी, उसके बाद क्या करना चाहिए रक्षासूत्र का