टिकट जांच कर्मी को प्रदान की गई प्राथमिक उपचार पेटी
झांसी, 9 मई . अब चलती ट्रेन में भी यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी परेशानी का प्राथमिक उपचार मिल सकेगा. झांसी मंडल रेल चिकित्सालय ने यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने को एक अच्छी पहल की गई है. रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा के मार्गदर्शन में अब गाड़ी में कार्य कर रहे प्रत्येक टिकट जांच कर्मी को प्राथमिक उपचार पेटी प्रदान की गयी हैं. इससे
ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को त्वरित प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके.
इस पहल का उद्देश्य ट्रेन में यात्रा के दौरान होने वाली सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे उल्टी, दस्त, हल्का बुखार या मामूली चोटों से पीड़ित यात्रियों को तत्काल राहत पहुंचाना है. इससे पहले यात्रियों को ऐसी स्थिति में अगला स्टेशन आने तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी. अगले स्टेशन पर चिकित्सक परीक्षण के बाद दवाएं प्रदान करते थे. जिससे न केवल असुविधा होती थी बल्कि ट्रेन की समयपालनता भी प्रभावित होती थी. अब यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पुरानी व्यवस्था के साथ साथ यह नयी व्यवस्था प्रारंभ की गयी.
अब, इन उपचार पेटियों के माध्यम से यात्रियों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सकेगी. इन्हें नियमित रूप से रिफिल किया जाएगा, ताकि इनका उपयोग प्रभावी रूप से हो सके.
इस पहल के शुभारंभ के अवसर पर अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षकडॉ. महेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी तथा स्पेशल फर्स्ट एड किट प्राप्त करने वाले टिकट जांच कर्मी उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है की मंडल रेल चिकित्सालय की ओर से इस व्यवस्था में स्पेशल फर्स्ट एड को बहुत ही सरलता से उपयोग के लिए तैयार किया गया है, जिससे कोई भी पढ़ा-लिखा व्यक्ति बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल में ला सकता है. साथ ही किस दवा का उपयोग किस मर्ज के लिए है, इसका भी सरलता से उल्लेख किट में उपलब्ध है. जैसे की सिरदर्द, मलहम, एलर्जी, बॉडी पैन, डायरिया, पेट दर्द तथा सीने में दर्द, बीपी जैसी जटिल दवाइयां भी पट्टी के साथ उपलब्ध हैं.
————–
/ महेश पटैरिया
You may also like
IPL 2025 Suspended : कब शुरू होंगे बचे हुए आईपीएल मैच? बीसीसीआई द्वारा तिथि की घोषणा
यूपी में अवैध निर्माण और मदरसों पर कार्रवाई जारी, नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में 192 पर अब तक हुई कार्रवाई
मॉस्को में भव्य सैन्य परेड आयोजित, चीनी राष्ट्रपति समारोह में उपस्थित हुए
Indo pak war : कोलकाता और जयपुर के बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को उड़ाने की धमकी, पुलिस तैयार
Indo Pak war : आईपीएल मैच रद्द होने से दर्शकों को कितना नुकसान होगा? क्या मुझे टिकट का पैसा वापस मिलेगा?