नई दिल्ली, 15 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरे समुद्र में मछली पकड़ने और समुद्री खाद्य निर्यात पर ध्यान केंद्रित करते हुए मत्स्य पालन क्षेत्र की प्रगति और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा के लिए गुरुवार को एक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मत्स्य पालन क्षेत्र को और मजबूत बनाने के तरीकों पर एक बैठक की अध्यक्षता की. हम इस क्षेत्र को बहुत महत्व देते हैं और इस क्षेत्र से संबंधित बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है. हमारे मछुआरों के लिए ऋण के साथ-साथ बाजारों तक अधिक पहुंच सुनिश्चित की है. आज की बैठक में निर्यात को बेहतर बनाने और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने पर ध्यान केंद्रित करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया.”
———–
/ सुशील कुमार
You may also like
टेलर स्विफ्ट के पास मानव अवशेषों की खोज से क्षेत्र में दहशत
बहुत ही कम लोग जानते होंगे इस्लाम धर्म में हरे रंग का महत्व, जानिए इसके पीछे की ये दिलचस्प कहानी
मप्रः मंत्री पद छोड़ने को तैयार नहीं विजय शाह, एफआईआर के बाद हुए अंडरग्राउंड
दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने तमंचा लगाकर ज्वेलरी की दुकान को लूटा
रोडवेज की बस में सीट न मिलने पर सिपाहियों ने परिचालक को पीटा