जलपाईगुड़ी,1 नवंबर (Udaipur Kiran) . उत्तर बंगाल में हर जगह छिटपुट बारिश हो रही है. जिसके चलते प्रशासन ने डुआर्स की विभिन्न नदियों से सटे इलाकों में पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने नदी के पास किसी के न जाने का चेतावनी भी जारी कर रखी है. इन निर्देशों की अवहेलना करते हुए Saturday को डुआर्स में मूर्ति नदी के किनारे एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी. जिसे प्रशासन ने रोक दिया.
Saturday सुबह से मूर्ति नदी के किनारे एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग टीम कोलकाता से आई थी. इस बीच शूटिंग की खबर प्रशासन तक पहुंच गई. इसके बाद मेटेली थाने की पुलिस और चालसा रेंज के वन कर्मियों ने जाकर शूटिंग रुकवाए .
इस संबंध में वेब सीरीज के निर्देशक मिलन भौमिक ने कहा, हम आज बिना मामले की जानकारी के मूर्ति नदी के किनारे शूटिंग करने आए थे. बाद में प्रशासन के आदेश पर हमने नदी के किनारे शूटिंग रोक दी. चालसा रेंजर प्रकाश थापा ने इस संबंध में कहा, लगातार बारिश से मूर्ति नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है. एतियातन नदी के पास किसी के न जाने का चेतावनी जारी किया गया है. इसके बावजूद नदी किनारे शूटिंग होने की खबर उसकी टीम को मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए शूटिंग टीम को नदी के किनारे से हटा दिया.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

भगवान श्री राम पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी, एसएसपी कठुआ को सौंपा ज्ञापन

भेल मार्केट में दुकानों से हुई चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार

दुलारचंद हत्याकांड: बेऊर जेल में अनंत सिंह की पहली रात कैसी कटी? BP और शुगर लेवल की हुई जांच

Health: पूरी नींद लेने के बाद भी दिन भर रहती है थकान, नहीं होता कोई काम तो इस विटामिन की है कमी

Gold Return: सोना 0%, थंगमायिल ज्वेलरी 43%... 2 दिन में अजब-गजब रिटर्न, गोल्ड से ज्यादा मुनाफा दे गया यह शेयर, जानें क्यों





